अफ़ग़ानिस्तान शांति प्रक्रिया : अपेक्षा और विकल्प (my article in HIndi, to be published soon, sorry for the language but this is the best I could do!) अफ़ग़ानिस्तान मे आतंकवाद के खिलाफ चल रहा युद्ध आब अंतिम चरण मे आ गया है और आनेवाले अधिकतम दो वर्षोमे इसका समाधान अपेक्षित है . अमरीकी युध ने एक और बार यह स्पष्ता किया है के कोई भी अफ़ग़ानिस्तान मे आकर लड़ सकता है लेकिन वहाँ जीतना लगभग नामुमकिन है . अमरीकाकी निष्कास कूटनीति इस एक कटु सत्य का विवरण है . इतिहास बताता है कि अफ़ग़ानिस्तान का भौगोलिक स्थान उस देशकी राजनीतिक स्थिरता के लिए एक अभिशाप बन गया है और आधुनिक आंतरराष्ट्रीय राजनीति के समय मे उसे यहा स्थिरता नहीं मिल पाई है . अब यहा सवाल सबसे बड़ा है के क्या अमरीकी निष्कास के बाद इस युद्धसे बेजार राष्ट्रको स्थिरता प्राप्त होगी या फिरसे अराजकता नियंत्रण लेगी ? शान्ती प्रक्रियामे रूचि रखनेवालो के लिए आज अराजकता की आशंका ...
perspectives, imaginations, dreams and ideas